Royal Rajput Status In Hindi are the best statuses to express your attitude. Why are you waiting? Now It’s time to Update your whatsapp status with our best collection of Rajputana status in hindi. You always find the best collection of status here. Please share these Rajput status in hindi collection to your best buddies.
Rajput Status In Hindi
हर तलवार पे राजपूतों की कहानी है
तभी तो ये दुनिया राजपूतों की दीवानी है
राजपूत जब दोस्ती करते है तो अफ़साने लिखे जाते है
और जब दुश्मनी करते है तो तारीखें लिखी जाती है !!
जिन्दगी प्यारी है तो राजपूत से बचके रहना
कयोकि जहाँ नीबू नहीं जाता वहाँ
नारियल घुसा देते है, हन्टर Rajput
अपने दो शौक पुराने है एक शाही सवारी और दूजा #rAIFAL हो भारी
बाकी भाड़ में जाये दुनिया सारी !! #जय राजपुताना
वीरों की दहाड़ होगी,#राजपूतों की ललकार होगीआ रहा है वक़्त जब फिरक्षत्रियों की भरमार होगी !!
दशहत बनाओ तो शेर जैसी वरना
खाली डराना तो कुत्ते भी जानते है.राजपूत
आज 100 में है कल चर्चा हज़ारों में होगी,नाम लोगों के दिल-ओ-दिमाग़ में है,
कल फोटो अखबारों में होगी.राजपुत
हम #सल्तनत देख कर दोस्ती नहीं करते
और #परिणाम सोचकर दुश्मनी नहीं करते !!
ना ही हम #Hollywood Star हैं और ना ही कोई #Megastar,हम तो #Rajputana के #Rockstar हैं
जो जीतें है Shaan से और मरतें हैं अपनी AAN से.(Royal Rajput Status In Hindi)
ख़ामोशी से अपनी पहचान बनाते रहो, वक़्त खुद बताएगा तुम्हारा नाम।
हम वो हैं जो आँखों में आँखें डाल के सच जान लेते हैं
तुझसे मुहब्बत है बस इसलिये तेरे झूठ भी सच मान लेते हैं !
रण मेँ जीना, रण मेँ मरना यही राजपुताना का धर्म है
तलवार हाथ मेँ बंदुक काख मेँ,
सिर पे केसरीया साफा यहि राजपुताना की शान है !!
ज़िन्दगी में बार बार सहारा नहीं मिलता और जो हम से उलझा उसका नामोनिशान नहीं मिलता।
Some people try to be smart,handsome and cool all their life,but some are born “”Rajputs””
Royal Rajput Status In Hindi
शेर को जगाना और हमें सुलाना किसी के बस बात नहीं
क्यूंकि
हम वहां खड़े होते है जहाँ #Matter बड़े होते हैं !! #राजपूत
तारीख गवाह हैं
जिन्हें अखबारों में बने रहने का शोक रहा हैं
वक़्त बीतने के साथ वो रद्दी के भाव बिक गए.
जब तक हमारे सर पर ऊपर वाले की रहमत रहेगी भगवान कसम हर बन्दे में राजपूत नाम की दहसत रहेगी
सीढियाँ उन्हें मुबारक हो, जिन्हे छत तक जाना है
हमारी मंज़िल तो आसमान है रास्ता हमें खुद बनाना है
राजपूत है हम, मौत भी पीछे से धोखा देकर आती है हमे,दुश्मन की क्या औकात जो सामने से वार करे!!!
किसने कहा कमजोर है राजपूत, कौन कहता है मजबूर है राजपूत, अरे हर अन्याय का मुह तोड़ जबाब है राजपूत, हर अत्याचार के खिलाफ है राजपूत, संस्कार और परम्परा का नाम है राजपूत, स्वाभिमानी जीवन का अंदाज है राजपूत, और हर मतभेद को भुलाकर समाज के लिएलिए सदा एक है राजपूत !!
अभी काँच हूँ तो चुभ रहा हूँ जिस दिन आईना बन जाऊँगा उस दिन पूरी दुनिया देखेगी।(Royal Rajput Status In Hindi)
मैं झुक नहीं सकता मैं शौर्य का अखंड भाग हूँ जला दे जो दुश्मन की रूह तक मैं वही राजपूत की औलाद हूँ !!!
न राजपूत गिरा न राजपूत के हथियार गिरे,
पर राजपूतो को गिराणे मे लोग कई बार गिरे।
हर किसी को ख़ुश रख सके वो सलीका हमें नहीं आता
जो हम नहीं है, वो दिखने का तरीका हमें नहीं आता !!#ProudtobeRajput
हम तो अपने दुश्मनों को भी चाहते है
क्योंकि उन्ही के कारण तो PUbliCiTy पाते हैं ।
झुंड मे रहने वालो आजमा कर देखना कभी हमारी छाती पर फौलाद भी पिघलता है,
शेर सा जिगरा है “राजपूत” का हमेशा अकेला निकलता है!!
चिंता को तलवार की नोक पे रखे, वोह राजपूत.
वो कहते थे तुम जीत न पाओगे हमने भी कह दिया की जीत जायेंगे और तुम देखते राह जाओगे !
साले धुल उड़ा नहीं सकते और हमें उड़ाने की बात करते हैं !!
Royal Rajput Status In Hindi
हम तो दुश्मनी भी दुश्मन की औकात देख कर करते हैं बच्चों को छोड़ देते है और बड़ों को तोड़ देते हैं #जय राजपुताना
हमारी गुस्ताखी की हद मत पूछ, हम राजपूत है, जमीं पर पैर रखकर आसमान कुचल देते है !!
हर किसी को ख़ुश रख सके वो सलीका हमें नहीं आता जो हम नहीं है, वो दिखने का तरीका हमें नहीं आता !! Proud To Be Rajput
शेर चाहे जंगल मे घुमने निकले या पिंजरे में रहे!!!
कुतो के लिए उसकी नजर हि काफी
दबंग राजपुत
राजपूत ज़ुल्म की पहचान मिटा के रख दें राजपूत,चाहे तो कोहराम मचा के रख दें राजपूत, अभी सूखे पत्तो की तरह बिखरे है हम राजपूत,अगर हो जाये एक तो दुनिया हिला के रख दें ~~~~~~राजपूत~~~~~~(Royal Rajput Status In Hindi)
कटता है तो कट जाये सारा जीवन संघर्ष में
कदम कदम पर समझौता हमारे बस की बात नही !!राजपूत
अपना #Attitude उस #Revolver की तरह है
जिसे देखते ही लोगों की #फट जाती है !!
माचिस तो यूं ही बदनाम है
हमारे तेवर तो आज भी आग लगाते है !! #राजपूत
दायरो से सिमट कर आया हैं
हर रियासत से हट कर आया हैं
गीदड़ो को खबर कर दो ..
राजपूत वापस लोटकर आया है.
हाथ में जिनमें हो जूनून वो कटते नहीं तलवारों से,
सर जो उठ जाते हैं वो झुकते नहीं ललकारों से ।
हम #सल्तनत देख कर दोस्ती नहीं करते और परिणाम सोचकर दुश्मनी नहीं करते !!
ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है
और आसान करने के लिए समझना पड़ता है !!
खून में उबाल आज भी खानदानी है, दुनिया हमारे शौक की नहीं Attitude की दीवानी है।
वो खुद पर गरूर करते है, तो इसमें हैरत की कोई बात नहीं, जिन्हें हम चाहते है, वो आम हो ही नहीं सकते !
राजपुत को जंजीरो में कैद करने का सपना मत देख.क्युंकि हम वो आदमखोर शेर हैं,
जिसका भी शिकार करतें हैं, उसका जिस्म तो क्या रूह भी दम तोड देती हैं।
Royal Rajput Status In Hindi
करते वही है जो हमें पसंद है, माना वक़्त कम है पर हौंसले बुलंद हैं !!
zindagi to “”Rajput”” jiya karte hain,diggajon ko pacchad kar raj kiya karte hain,kaun rakhta hai kisi k sir partaz,“”Rajput”” to aapna raj tilak,swayam aapne rakht se kiya karte hain
मेरा कत्ल कर दो कोई शिकवा ना होगा,
मुझे धोखा दे दो कोई बदला न होगा,
पर जो आँख उठी मेरे वतन ए हिन्दुस्तान पे,
तो फिर
तलवार उठेगी और फिर कोई समझौता न होगा !!
तुम खुश-किश्मत हो जो हम तुमको चाहते है वरना,
हम तो वो है जिनके ख्वाबों मे भी लोग इजाजत लेकर आते है।
इतिहास गवाह है कि नेताओं की कुर्सी जनता ने बनाई
मगर राजपूतों की राजगद्दी उनकी वीरता ने बनाई !! (Royal Rajput Status In Hindi)
सुन attitude की बात कर वो तो हमारे पुरे खानदान मे तब से है।जब से तेरे दादा -पडदादा हमारा हुक्का भरा करते थे ।
पानी मर्यादा तोड़े तो विनाश और क्षत्रिय मर्यादा तोड़े तो सर्वनाश ।
किसी ने कहा लोहा हैं हम, किसी ने कहा फौलाद हैं हममाँ कसम वहा भाग दौड मच गई, जब हमने कहा राजपूत के छोरा है
हमारी शख्सियत का अंदाज़ा तुम
क्या लगाओगे गालिब..,
गर हम कब्रिस्तान से भी गुज़रते है तो मुर्दे उठ
कर कहते है…
“जय माताजी की बना !”
मैं झुक नहीं सकता मैं शौर्य का अखंड भाग हूँ,जला दे जो दुश्मन की
रूह तक मैं वही #राजपूत की औलाद हूँ !!
Proud To Be Rajput Status
More Latest Post For You
If you like this post don’t forget to share with your friends, colleagues, classmates, family members etc. And also comment here your new collections.
Like this:
Like Loading...
Related