Are you searching for 15 August Wishes in Hindi?
15 August Wishes
ये बात हवाओं को बताये रखना, रौशनी होगी बस चिरागों को जलाये रखना, लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की, ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना.
हम लोग परिवार के साथ चैन से सो सके… चैन से जी सके… इसलिए हमारे जवान रोज़ बॉर्डर पर मरते हैं… वन्देमातरम !! जय हिन्द !!
आर्मी तो है देश की शान, जिन्दादिली है जिसकी पहचान।
ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई, मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता, नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हैं कई, मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता।
बेबी को बेस पसन्द हैं, सलमान को केस पसन्द हैं, मोदी को विदेश पसन्द हैं, और मुझे मेरा देश पसंद हैं।
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की, तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ। जय हिन्द !!
शहीदों के त्याग को हम बदनाम नही होने देंगे, भारत की इस आजादी की कभी शाम नही होने देंगे।
अनेकता में एकता ही हमारी शान हैं, इसीलिए मेरा भारत महान हैं। स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो !!
क्यों मरते हो यारो सनम के लिए… ना देगी दुपट्टा कफ़न के लिए… मारना है तो मरो “वतन” के लिए “तिरंगा” तो मिले कफन के लिए… स्वतंत्र दिवस मुबारक हो!
जिस दिन रास्ते पर तिरंगा बैचने वाले बच्चे न दिखे उस दिन सोचना हम आज़ाद हो गये।
15 August Wishes in Hindi
मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान हैं, ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे भारत की शान है।
ये पेड़ ये पत्ते ये शाखें भी परेशान हो जाएं, अगर परिंदे भी हिन्दू और मुस्लमान हो जाएं, न मस्जिद को जानते हैं , न शिवालों को जानते हैं, जो भूखे पेट होते हैं, वो सिर्फ निवालों को जानते हैं.
हम तो किसी दूसरे की धरती पर नज़र भी नहीं डालते… लेकिन इतने नालायक बच्चे भी नहीं की कोई हमारी धरती माँ पर नज़र डाले और हम चुप चाप देखते रहे। जय हिन्द !!
आज़्म-ए-वफ़ा मेरे वतन के साथ मेरी खुशियाँ मेरे वतन के साथ मेरा खून पसीना वतन के साथ ये जज़्बा मेरे ख़्वाबों के साथ.
चलो फिर से खुद को जगाते हैं… अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं… सुनहरा रंग है स्वतंत्र का शहीदों के लहू से… ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते हैं। स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!
दिल मे तूफानों की टोली और नसों में इन्कलाब होश दुश्मन के उडा देंगे हमें रोको न आज दूर रह पाये जो हमसे दम कहाँ मंजिल में है, सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है.
ये पेड़ ये पत्ते ये शाखें भी परेशान हो जाएं, अगर परिंदे भी हिन्दू और मुसलमान हो जाएं। हैप्पी इंडिपेंडेंस डे !!
वो तिरंगे वाले DP हो तो लगा लेना भाई जी, सुना है कल देशभक्ति दिखने वाली तारीख हैं।
अगर भारत हो महान बनाना है तो भ्रष्टाचार को मिटाना होगा, ये किसी एक का काम नहीं, पुरे जान-सम्प्रदाय को आगे आना होगा, स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
कुछ तो बात है मेरे देश की मिट्टी में साहेब, सरहदें कूद के आते हैं यहाँ दफ़न होने के लिए।
15 August Wishes in Hindi
जिन की पत्नी वेकेशन करने मायके चली गई है, वो स्टेटस पर तिरंगा लगा कर अपनी आज़ादी का ऐलान कर सकते हैं।
न ज़ुबान से, न निगाहों से, न दिमाग से, न रंगो से, न ग्रीटिंग से, न गिफ्ट से, आपको जश्ने आज़ादी मुबारक डायरेक्ट दिल से.
वो ज़िन्दगी ही क्या जिसमे देशभक्ति ना हो। और वो मौत ही क्या जो तिरंगे में ना लिपटी हो।
हम अपने खून से लिखे कहानी ऐ वतन मेरे, करें कुर्बान हँस कर ये जवानी ऐ वतन, मेरी दिली ख्वाहिश नहीं कोई मगर ये इल्तिजा बस है.
आजाद की कभी शाम नहीं होने देंगें, शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगें, बची हो जो एक बूंद भी गरम लहू की, तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगें! स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो!
चलो फिर से खुद को जगाते हैं, अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं, सुनहरा रंग है, गणतंत्र का शहीदों के लहू से ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते हैं.
दिल दिया हैं जान भी देंगे, ऐ वतन तेरे लिए… हर करम अपना करेंगे, ऐ वतन तेरे लिए. स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनाएँ…
बुलंद भारत के निकम्मे बच्चो, वैलेंटाइन्स/फ्रेंडशिप डे होता तो अब तक 100 sms हो गए होते… Come on, it’s a great day…So wish everybody JAI HIND… Happy Independence Day
स्वतंत्रता दिवस हमें उन लोगो की याद दिलाता है जो, इस देश की खातिर अपना घर-बार, अपनी ज़िन्दगी तक छोड़ के चले गए, स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
15 August Wishes in Hindi
अगर भारत को है महान बनाना… तो भ्रष्ट नेताओं को होगा हटाना और भ्रष्टाचार को होगा मिटाना… ये किसी एक से न होगा.. पूरे जनसमुदाय को होगा साथ निभाना… स्वतंत्र दिवस मुबारक हो!
किसी भी कीमत पर स्वतंत्रता का मोल नहीं, किया जा सकता.वह जीवन है, भला जीने के लिए कोई क्या मोल नहीं चुकाएगा ?
जिक्र अगर हीरो का होगा, तो नाम हिंदुस्तान के वीरों का होगा।
न ज़ुबान से, न निगाहों से, न दिमाग से , न रंगो से, न ग्रीटिंग से, न गिफ़्ट से , आपको “जशने आज़ादी मुबारक ” direct दिल से … Happy Independence Day
मजहब नहीं सिखाता, आपस में बैर रखना.
हिन्दू-मुस्लिम-सिख-ईसाई हर धर्म की रक्षा की है, सभी वर्ग के लोगों को सम्मान देने की प्रतिज्ञा की है, ऐसा सशक्त और मज़बूत लोकतंत्र किया तैयार, जिसकी हर देशवासी ने दिल से इच्छा की है.
आज सलाम है उनको, जिनके कारण ये दिन आता है, खुशनसीब होती है वो माँ, जिनके बच्चों का बलिदान इस देश के काम आता है। स्वतंत्र दिवस मुबारक हो!
चढ़ गये जो हंसकर सूली, खाई जिन्होने सीने पर गोली, हम उनको प्रणाम करते हैं। जो मिट गये देश पर, हम उनको सलाम करते हैं। स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो !!
दिल दिया है जान भी देंगे , ऐ वतन तेरे लिए। हैप्पी इंडिपेंडेंस डे !!
15 August Wishes in Hindi
फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती, ये वतन की मोहब्बत है जनाब पूछ कर की नहीं जाती। वंदे मातरम् !!
यु तो हम किसी पराई चीज पर नज़र नहीं डालते, पर इतने अहिंसावादी भी नहीं कि कोई हमारी भारत माँ पर नज़र डाले और हम चुप-चाप बैठे रहे, स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो
अगर भारत को है महान बनाना तो भ्रष्ट नेताओं को होगा हटाना और भ्रष्टाचार को होगा मिटाना ये किसी एक से न होगा पूरे जनसमुदाय को होगा साथ निभाना.
उन आँखों की दो बूंदों से सातों सागर हारे हैं, जब मेहँदी वाले हाथों ने मंगल-सूत्र उतारे हैं।
जाने कितने झूले थे फासी पर, कितनो गोली खायी थी क्यु झुठ बोलते हो साहब, कि चरखे से आजादी आयी थी.
देश भक्तों के बलिदान से, स्वतंत्र हुए हैं हम… कोई पूछे कौन हो, तो गर्व से कहेंगे, भारतीय हैं हम। स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो!!
भारत माँ तेरी गाथा, सबसे ऊँची तेरी शान, तेरे आगे शीश झुकायें, दे तुझको हम सब सम्मान.
वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की तोड़ता है दीवार नफरत की, मेरी खुशनसीबी कि मिली ज़िन्दगी इस चमन में, भुला न सके कोई इसकी खुशबू सातों जनम में.
Like this:
Like Loading...
Related