Are you searching for Feeling Alone Whatsapp Status In Hindi?
Alone Whatsapp Status
सच कहा था किसी ने तन्हाई में जीना सीख लो मोहब्बत जितनी भी सच्ची हो साथ छोड़ ही जाती है. |
जिंदगी देने वाले , मरता छोड़ गये, अपनापन जताने वाले तन्हा छोड़ गये, जब पड़ी जरूरत हमें अपने हमसफर की, वो जो साथ चलने वाले, रास्ता मोड़ गये”
सब हमसे शिकायत करते हैं क़ि हम पत्थर होते जा रहे हैं… कोई इन हालातों से भी तो पूछो… जो बद से बदतर होते जा रहे हैं …..
ज़िन्दगी के हाथ नहीं होते.. लेकिन कभी कभी वो ऐसा थप्पड़ मारती हैं जो पूरी उम्र याद रहता है
समझ में ही नही आता कभी-कभी, ये सब क्या हो रहा जिंदगी में…बस.. चुप-चाप तमाशे देख रही हु जिंदगी के…
उम्र कितनी मंजिले तय कर चुकी दिल बेचारा वही का वही रह गया !
किस्सा बना दिया एक झटके में उसने मुझे, जो कल तक मुझे अपना हिस्सा बताता था ।
क्यू उस को मनाने के लिये मन्नते करू मैं, मुझे उस से मौहब्बत है कोई मतलब तो नही. |
जिस चाँद के हजारों हो चाहने वाले दोस्त, वो क्या समझेगा एक सितारे कि कमी को !
Feeling Alone Whatsapp Status In Hindi
तुम मुझ पर लगाओ मैं तुम पर लगाता हूँ, ये ज़ख्म मरहम से नही इल्ज़ामों से भर जायेंगे.
दिल मेरा तोडा ऐसे वीरान भी न रहने दिया । खुद खुदा हो गया मुझे इन्सान भी न रहने दिया ।
फासला अब भी दो क़दमों का ही है, पहले कदम कौन बढ़ाए, तय ये नहीं है. |
मर्जी से जीने की बस ख्वाहिश की थी मैंने, और वो कहते हैं कि खुदगर्ज़ बन गए हो तुम.
वक्त के साथ-साथ बहुत कुछ बदल जाता है लोग भी रास्ते भी अहसास भी और कभी कभी हम खुद भी |
हमारा हक तो नही है फिर भी ये तुमसे कहते है ! हमारी जिँदगी ले लो मगर उदास मत रहा करो !
साँसोका टूटजाना तो आमबात हैं, जहा अपने बदलजाये मोत तो तब आती हैं |
कोई रूह का तलबगार मिले तो हम भी महोब्बत कर ले… यहाँ दिल तो बहुत मिलते है,बस कोई दिल से नहीं मिलता
हम ना पा सके तुझे मुदतो के चाहने के बाद , ओर किसी ने अपना बना लिया तुझे चंद रसमे निभाने के बाद !!
चैन से गुज़र रही थी ज़िन्दगी,और फिर तुम मिल गए!
हमने उम्र गुजारी है तुम्हारी ख़ामोशी पड़ते हुए , अब एक उम्र गुज़ार देंगे तुम्हे महसूस करते हुए 😢 😢
छोड दी हमने हमेशा के लिए उसकी आरजू करना…जिसे मोहब्बत की कद्र ना हो उसे दुआओ मे क्या मांगना
जो रहते हैं दिल में, वो जुदा नही होते, कुछ अहसास लफ़्ज़ों में बयान नही होते
जो कभी डरा ही नहीं मुझे खोने से… वो क्या अफसोस करता होगा.. मेरे ना होने से 😭😔
Feeling Alone Whatsapp Status In Hindi
Khud se milne ki bhi fursab nahi hai ab mujhe, aur vo auro se milne ka iljaam laga rahe hai…
तुम्हें इतना क्यों चाहा… इस बारे में सोच कर कभी -कभी खुद से नफरत हो जाती है 💔💔
Alfaazon ke kuch to Kankar Fenko, yaha Zheel se gehri Khamoshi hai
टूटा हुआ दिल करता है मजबूर अपना फ़साना लिखने को , वरना किसे ख़ुशी मिलती है अपना दर्द लिख कर 😢
Apne karmo se pehchan hoti kisi insaan ki, aacche kapde to bejaan putlo ko bhi pehna diye jaate hai
ढूंढ़ रहा हु लेकिन नाकाम हु अभी तक, वो लम्हा जिस में तुम याद ना आये,
Dukh-dard aacche hote hai, jab jab aate hai kuch na kuch naya sikhate hai
तन्हाई का एहसास रखने वाले कभी दूसरों को तनहा नहीं होने देते
Hai qaid jo lab, lafhazon par tere jo pahara hai, kyon too itana chup sa gumasum hai, kya zakhm itana gahara hai 💔😢
तुम क्या जानो हम अपने आप में कितने अकेले है , पूछो इन रातो से जो रोज़ कहती है के खुदा के लिए आज तो सो जाओ !
मोहबत के सफ़र में नींद ऐसी खो गई, हम न सोए रात थक कर सो गई..!
एक बात पूछूं जवाब मुस्कुरा के देना ,मुझे रुला कर तुम खुश तो होना ?
कुछ इस अदा से तोड़े हैं ताल्लुक उसने, एक मुद्दत से ढूंढ़ रहा हूँ कसूर अपना.
क्यू करते हो, मुझसे इतनी खामोश मोहब्बत, लोग समझते हैं, इस बदनसीब का कोई नही |
जिसकी किस्मत मे लिखा हो रोना दोस्तो वो मुस्कुरा भी दे तो आँसू निकल आते हैं |
Feeling Alone Whatsapp Status In Hindi
तुमने क्या सोचा कि तुम्हारे सिवा कोई नही मुझे चाहने वाला,पगली छोङ कर तो देख, मौत तैयार खङी है मुझे अपने सीने लगाने के लिए |
दो शब्दो मे सिमटी है मेरी मोहब्बत की दास्तान, उसे टूट कर चाहा और चाह कर टूट गये |
बचपन मे तो फिर भी लुका-छिप्पी मे हम दोनों मिल जाया करते थे जब से बड़े हुए है साले मिलते ही नहीं है |
माना की में बुरा हु सो बुरा होता गया मेरे साथ पर तुमतो अच्छी थी ना ? तुमतो कुछ अच्छा कर जाती मेरे साथ
वो भी बहुत अकेला है मेरी तरह शायद उस को भी नहीं मिला कोई ‘;चाहने वाला
हर इंसान लड़ रहा है ….कोई दूसरों से , तो कोई खुद से ।
हजारो बार ली हैं तलाशियाँ तुमने मेरे दिल की, बताओ कभी कुछ मिला है तुम्हारे सिवा !
चलो मान लिया मुझे मोहब्बत करनी नहीं आती , मगर ये तो बताओ तुम्हें दिल तोड़ना किसने सिखाया 💔 😢
काश वो भी आकर हम से कह देमैं भी तन्हाँ हूँ ,तेरे बिन, तेरी तरह , तेरी कसम , तेरे लिए !
जुनून सवार था किसीके अंदर ज़िंदा रहने का….हुआ यूं के हम अपने अंदर ही मर गये…
अकेले कैसे रहा जाता है , कुछ लोग यही सिखाने हमारी जिंदगी मे आते है
जो अंदर से खतम हो चुका हो वही औरों को जीना सिखाता है 😟💔😢
Kahaan dhoondhoge tum mujh jaisa koee jo tumhaare zulm bhee sahe aur tumase pyaar bhee kare 😟
तुम्हारे बिना रह तो सकती हूँ… मगर.. खुश नहीं रह सकती
अब इन आँखों से भी जलन होती हैं मुझे ! खुली हो तो याद तेरी, और बंद हो तो ख्वाब तेरे !
न जख्म भरे…,न शराब सहारा हुई..न वो वापस लौटी… न मोहब्बत दोबारा हुई…..!!
Feeling Alone Whatsapp Status In Hindi
Kuch is tarah se usne tode hai talukat humse, ik arse se dhund rahe hai kasoor apna
तेरी बेरुखी ने छीन ली है शरारतें मेरी..और लोग समझते हैं कि मैं सुधर गया हूँ..!!!
Kuch nahi milega tumhe, tumhare siva is dil me
तेरी मोहब्बत को कभी खेल नही समजा , वरना खेल तो इतने खेले है कि कभी हारे नही….!
Kya khoob likha tha udte huye gubbare pe- ‘vo jo bahar hai vo nahi, balki vo jo andar hai vo aapko upar le jata hai’
थोडा इंतजार कर ए दिल, उसे भी पता चल जाएगा की उसने खोया क्या है !
Le lo talashi chahe kitni baar mere dil ki, tumhare siva isme kuch nahi milega
दर्द जब हद से ज्यादा बढ़ जाए , तो वो ख़ामोशी का रूप ले लेता है
अंगड़ाई पर अंगड़ाई लेती है रात जुदाई की, तुम क्या समझो तुम क्या जानो बात मेरी तन्हाई की |
एक रस्म मोहब्बत में बनानी होगी, छोड़ के जाए कोई भी शौक से, मगर वज़ह एक दूसरे को बतानी होगी !
कुछ इस तरह से….नाराज हैं वो हमसे, जैसे उन्हें, किसी और ने मना लिया हो !
ख़ुदा भी अब किस- किसकी, फ़रियाद सुने किसी का कल खोया है तो, किसी का आज नही है |
जिसकी चोट पर हमने सदा मरहम लगाए. हमारे वास्ते फिर उसने नए खंज़र मंगाए.
तुम्हे ना आ सकी निभानी मोहब्बत, हमे पड़ रही है अब भुलानी मोहब्बत.
धोखा देती है अक्सर मासूम चेहरे की चमक,हर काँच के टुकड़े को हीरा नहीं कहते |
बदलते लोग, बदलते रिश्ते और बदलता मौसम, चाहे दिखाई ना दे, मगर ‘महसूस’ जरूर होते हैं.
मिलने को तो दुनिया मे कई चेहरे मिले, पर तुम सी # मोहब्बत हम खुद से भी न कर पाये !
Feeling Alone Whatsapp Status In Hindi
शौक से तोड़ो दिल मेरा मैं क्यों परवाह करूँ, तुम ही रहते हो इसमें अपना ही घर उजाड़ोगे |
किसकी पनाह में तुझको गुज़ारे ऐ जिंदगी, अब तो रास्तों ने भी कह दिया है, कि घर क्यों नहीं जाते !
मुझे ये ❤ दिल कि बीमारी ना होती अगर तू इतनी #प्यारी ना होती…
तुम बिन साँसें तो चलती है, लेकिन महसूस नहीं होती 😟 💔 💔
Itni thokre dene ke liye shukariya zindagi, chalna to nahi seekha magar sambhlne ka hunor to aa gaya
तुमको भी कहाँ जरूरत है मेरी, तुम्हारे लिये तो मैं भी बिछड़ा हुआ जमाना हूँ…..!!
Jinhe tanhai ka ehsaas hai, vo dusro ke liye humesha hazir rehte hai
तुमने कहा था आँख भर के देख लिया करो मुझे, मगर अब आँख भर आती है तुम नजर नही आते हो।
Like this:
Like Loading...
Related