Robin Sharma Inspirational Quotes To Motivate You
अपने रास्ते पे खो जाना उस रास्ते को पाने का एक हिस्सा है जिसपे आपको होना चाहिए.
आप सफलता का पीछा नहीं कर सकते ; सफलता पीछा करती है. ये अपना जीवन लोगों की सेवा करने और दुनिया को बेहतर बनाने में लगाने का एक अनपेक्षित लेकिन निश्चित बाई-प्रोडक्ट है।
कभी-कभी सफलता सही निर्णय लेने के बारे में नहीं होती , ये बस कोई निर्णय लेने के बारे में होती है.
खुद को और अधिक काम करने और अनुभव लेने के लिए प्रेरित करिए. अपनी उर्जा का उपयोग अपने सपनो का विस्तार करने के लिए कीजिये. हाँ , अपने सपनो का विस्तार कीजिये. एक औसत दर्जे की ज़िन्दगी को मत स्वीकार कीजिये जबकि आपके मन के किले के भीतर आपार संभावनाएं निहित हैं. अपनी महानता का लाभ उठाने की हिम्मत करिए.
गलती गलती है अगर आप उसे दुबारा करें…
चिंता दिमाग की शक्ति क्षीण कर देती है , और देर- सबेर आत्मा को क्षति पहुंचती है.
चुनाव से पहले जागरूकता आती है और परिणाम से पहले चुनाव.
जितना अधिक आप और आपका संगठन सफल होते हैं उतना ही अधिक आपको अपने ग्राहकों के प्रति विनम्र और समर्पित हो जाना चाहिए.
ज़िन्दगी बड़े सपने देखने वाले और जोशीले क्रांतिकारियों का इम्तहान लेती है.
जीवन की कुछ सबसे अच्छी खुशियाँ बड़ी साधारण होती हैं. अपने जीवन को इनसे भर लीजिये और आपका ह्रदय प्रसन्न हो जायेगा.
जीवन को आपको तोडना पड़ता है ताकि आपको फिर से बनाया जा सके.
जो आप करते हैं और जो आप हैं उसके लिए और अधिक श्रेय पान चाहते हैं? वो बनिए जो औरों को श्रेय देता है.
जो मापा जाता है वो सुधर जाता है.
ज्ञान केवल संभावित शक्ति है. शक्ति को प्रकट करने के लिए इसे प्रयोग करना होगा.
मैंने एक बार पढ़ा था कि जो लोग दूसरों को पढ़ते हैं वो बुद्धिमान होते हैं लेकिन जो खुद को पढ़ते हैं वो प्रबुद्ध होते हैं.
रोज छोटे -छोटे सुधार समय के साथ आश्चर्यजनक परिणाम लाते हैं.
लक्ष्य प्राप्त करना मायने रखता है. और जो बहादुरी भरे काम और साहसिक सपने आप पूरे करना चाहते हैं उनके बारे में लिखना उन्हें पूरा करने के लिए चिंगारी का काम करेगा.
विक्टिम बहाना करने के प्रेमी होते हैं.
व्यापार का व्यापार सम्बन्ध हैं ; जीवन का व्यापार मानवीय लगाव है.
सभी महान विचारकों का प्रारंभ में उपहास किया जाता है और अंतत उन्हें पूजा जाता है.
सादगी की शक्ति को कभी अनदेखा मत कीजिये.
स्वयं में निवेश करना सबसे अच्छा निवेश होगा जो आप कभी भी करेंगे. ये सिर्फ आपका ही जीवन नहीं सुधारेगा , ये आपके आस -पास के लोगों का जीवन भी सुधार देगा.
हमारा एक नॉर्मल होता है. जब आप अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकल जाते हैं तो जो एक समय अनजाना और भयभीत करने वाला था अब आपका न्यू नॉर्मल बन जाता है.
हमारी दुनिया में इस बात को बहुत महत्त्व दिया जाता है कि हम वो करें जो और लोग कर रहे हैं और वो सोचें जो और लोग सोच रहे हैं.
हर एक सेकंड जो आप ये सोचने में बिताते हैं कि आपको जीवन में क्या नहीं चाहिए वो जो आप चाहते हैं उसपे अपना ध्यान और उर्जा लगाने से रोका गया एक सेकंड है. हर एक मिनट जिसमे आप क्या काम नहीं कर रहा है के बारे में चिंता कर रहे हैं वो जो काम करेगा उसे बनाने से लिया गया एक मिनट है. और हर एक घंटा जो अतीत की असफलताओं के बारे में सोचने में बिताया जाता है वो भविष्य की संभावनाओं को देखने से चुराया हुआ एक घंटा है.
हास्य दिल खोल देता है और आत्मा को शांती देता है. किसी को भी ज़िन्दगी को इतनी संजीदगी से नहीं लेना चाहिए कि वे खुद पर हँसना भूल जाएं।
Thoughts to Inspire Success in Your Life and Business
Like this:
Like Loading...
Related